बस्ती, अगस्त 9 -- बस्ती। नगर बाजार थानाक्षेत्र के अकसड़ा चौराहे पर सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण को प्रशासन ने खाली कराया। बुलडोजर चला कर प्रशासन ने सरकारी जमीन पर बने मकान को ढहा दिया। बस्ती-टांडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एकसड़ा चौराहे के पास सरकारी जमीन पर गंगाराम, अली हुसैन और पारस ने अतिक्रमण कर मकान बना रखा था। इसकी शिकायत पर प्रशासन ने बुल्डोजर से जमीन को खाली कराया। पिछले दिनों इसी जमीन के पास हाईकोर्ट के आदेश पर जेसीबी चला कर सरकारी जमीन को खाली कराया गया था। कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार स्वाती सिंह, राजस्व टीम व पुलिस कर्मी मौजूद रहे। नायब तहसीलदार स्वाती सिंह ने बताया हाईकोर्ट के आदेश पर तीन लोगों के मकान को ध्वस्त कर जमीन को खाली कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...