बिहारशरीफ, मार्च 8 -- सरकारी जमीन पर बने तीन मकानों को किया गया ध्वस्त मकान मालिकों ने लगाया मनमानी का आरोप शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के जखराज स्थान के समीप सरकारी जमीन पर बने तीन मकानों का बुल्डोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। पुराने अतिक्रमण वाद में अतिक्रमण हटाने के आदेश के बाद एसडीओ द्वारा नियुक्त किये गये मजिस्ट्रेट और पुलिस की निगरानी में मकानों को तोड़ा गया। मजिस्ट्रेट के रुप में तैनात राजस्व अधिकारी ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद कार्रवाई की जा रही है। कई दफा मकान मालिकों को नोटिस दिया गया। परंतु, अतिक्रमण नहीं हटाने के बाद यह कार्रवाई की गई है। जिन लोगों का मकान ध्वस्त किया गया है, उनमें अवधेश प्रसाद, रामनंदन यादव और शंभु पासवान शामिल हैं। वहीं, मकान मालिकों ने जिला प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके परिव...