बिहारशरीफ, नवम्बर 27 -- सरकारी जमीन पर बने घरों को तोड़ने का मिला नोटिस तो डीएम से लगायी फरियाद जमालपुर के लोगों ने कहा, 50 साल से रह रहे और अब बेघर होने का खतरा फोटो 27 शेखपुरा 01 - कलेक्ट्रेट में गुरुवार को ज्ञापन की प्रति दिखाते जमालपुर के लोग। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरकारी जमीन पर बने घरों को तोड़ने का नोटिस मिला तो लोग कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम से बेघर होने से बचाने की गुहार लगाई है। गुहार लगाने वाले लोग शहर के जमालपुर के हैं। पोखर के पास घर बनाकर रह रहे हैं। कलेक्ट्रेट पहुंचे आशीष मांझी, बबीता देवी, सुनीता देवी आदि ने बताया कि वे लोग करीब 50 साल से घर बनाकर रह रहे हैं। सभी के पास जमीन रजिस्ट्री का केबाला भी है। कई लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला। अब नगर परिषद और सदर सीओ द्वारा नोटिस भेजकर घर से हटने का कहा जा रहा ह...