बस्ती, जुलाई 1 -- भानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। हाईकोर्ट के आदेश पर राजस्व टीम ने भानपुर तहसील के पकरीभीखी में सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को ढहा दिया। यह कार्रवाई हाईकोर्ट में अधिवक्ता केएल तिवारी की दाखिल जनहित याचिका के आधार पर किया गया। टीम ने 16 एअर जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को खाली करा लिया। भानपुर तहसील के पकड़ी भीखी गांव के गाटा संख्या 135 ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया। गाटे की 16 एअर जमीन पर अवैध कब्जा करते हुए निजी गोदाम बना दिया गया। यह गोदाम ग्राम प्रधान से संबंधित बताया जा रहा है। इसकी शिकायत गांव के अजय कुमार शुक्ला ने स्थानीय अधिकारियों से किया था। स्थानीय स्तर पर सुनवाई नहीं होने पर हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल किया। सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने डीएम बस्ती को अवैध कब्जा खाली कराने का आदेश दिया। डीएम बस्ती को तीन जु...