संभल, मार्च 17 -- चन्दौसी। संपूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायत के बाद शहर के मोहल्ला लक्ष्मणगंज में सरकारी जमीन पर एक मस्जिद व 34 मकान बने हुए हैं। जानकारी होने पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए अवैध कब्जा हटाने के आदेश दिए हैं। सोमवार को डीएम डा. राजेन्द्र पैंसिया व एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई स्थानीय अधिकारियों के साथ मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बने सरकारी जमीन पर बनी मस्जिद और 34 मकानों की जांच के लिए पहुंचे। डीएम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आदेश देते हुए कहा कि सरकारी जमीन पर हुए अवैध कब्जे को हटाया जाएगा। डीएम ने बताया कि नगरपालिका की लक्ष्मणगंज में 6.5 बीघा जमीन को एक व्यक्ति ने अवैध रूप से लोगों को बेच दिया है। लोगों ने भी इस जगह पर अवैध रूप से निर्माण कर रखा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी ने भी सरकारी जमीन को बेचा या उस पर ...