फरीदाबाद, जून 27 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। एनआईटी क्षेत्र स्थित पुनर्वास विभाग की लगभग 60 एकड़ जमीन पर बसी नेहरू कॉलोनी को खाली करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस पुनर्वास विभाग के नायब तहसीलदार विजय सिंह ने किया है। कब्जाधारियों को 15 दिन के भीतर जगह खाली करने के आदेश दिए गए हैं। प्रशासन की सख्ती के बाद शुक्रवार शाम को नेहरू कॉलोनी के लोगों ने एकत्रित होकर सैनिक कॉलोनी-मस्जिद चौक जाम कर दिया। जाम की वजह से आवाजाही करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जारी की गई सूचना में स्पष्ट किया गया है कि यह जमीन पुनर्वास विभाग की संपत्ति है, जिस पर विभिन्न लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि कब्जाधारी 15 दिन के भीतर अपना कब्जा स्वेच्छा से नहीं छोड़ते हैं, तो प्रशासन द्वारा 10 जुलाई जबरन हटाया जाए...