उरई, नवम्बर 8 -- कोंच। कोंच के हरदोई गूजर गांव में शनिवार को प्रशासन ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई की। डीएम के आदेश पर टीम ने बुलडोजर से दो दर्जन अवैध दुकानों को ध्वस्त कराया। टीम में पीडब्ल्यूडी, राजस्व और पुलिस प्रशासन के अधिकारी शामिल थे। सड़क किनारे अवैध रूप से बनाई गई दुकानों पर प्रशासन ने एक्शन लेते हुए कार्रवाई की तो हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, हरदोई गूजर गांव में कुछ व्यक्तियों ने पीडब्ल्यूडी विभाग की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर दुकानें बना ली थीं। ग्रामीणों ने इस अतिक्रमण के खिलाफ कई बार शिकायतें की थीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद, प्रभावित लोगों ने संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई। डीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए। जांच में यह पुष्टि हु...