बाराबंकी, मई 31 -- बाराबंकी। तहसील नवाबगंज के ग्राम भूहेरा में जांच के दौरान सरकारी जमीन पर पांच लोगों का कब्जा पाया गया। क्षेत्रीय लेखपाल ने इन सभी कब्जेदारों के विरोध में नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आजाद भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार यादव द्वारा जिलाधिकारी को प्रेषित पत्र के आधार पर ग्राम भूहेरा की गाटा संख्या 60 (नवीन परती भूमि) की जांच की गई। टीम द्वारा स्थल पर पहुंचकर सीमांकन और अभिलेखीय जांच की गई, जिसमें यह तथ्य सामने आया कि कुछ व्यक्तियों द्वारा बिना विधिक अनुमति के सरकारी भूमि को ट्रैक्टर से जोतकर निजी भूमि में मिलाया गया था। प्रशासन ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से कब्जा रोका और भूमि को यथास्थिति में वापस लाने की प्रक्रिया शुरू की। जांच टीम ने लेखपाल व...