खगडि़या, जुलाई 24 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि जिले के मानसी प्रखंड अन्तर्गत आदर्श एवं राजस्व पंचायत पुर्वी ठाठा मे प्रमोद सिह घर के आगे बिहार सरकार के जमीन पर पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए जिलाधिकारी को बुधवार को समाजिक कार्यकर्ता ललित कुमार मिश्रा एवं भाजपा नेता नवनीत कुमार निशांत ने आवेदन दिया। उन्होंने कहा कि पूर्वी ठाठा पंचायत मे वर्तमान मे वार्ड नंबर 5 में बनाने के लिए जगह चिन्हित की गई है, जो कि बीस फीट गढ्ढा है। इसलिए पुर्व मे चिन्हित समतल जगह बिहार सरकार के जमीन पर प्रमोद सिंह घर के आगे बनाया जाए। जबकि जमीन भी ज्यादा है। प्रमोद सिह घर के आगे पुर्व मे जमीन का एनओसी अंचलाधिकारी मानसी द्वारा दिया जा चुका है। पुरे पंचायत के आम जनता को सुबिधा होगी। सभी वार्डो से लोग आसानी से प्रमोद सिह घर के पास बनने वाले पंचायत सरकार भवन पहुंच पाएंगे। स...