पीलीभीत, फरवरी 11 -- पूरनपुर। सहकारी समिति संघ/बीज गोदाम की जमीन पर कब्जे की नियत से निर्माण करने के मामले की जांच नायब तहसीलदार को सौंपी गई है। कब्जा करने वाले पक्ष ने कोर्ट का आदेश दिखाकर जमीन को अपना बताया है। नायब तहसीलदार ने समिति और कब्जा धारक को अपना पक्ष रखने को कहा है। एक दिन पहले एसडीएम ने पहुंचकर निर्माण कार्य रुकवाया था।नगर के मोहल्ला कायस्थान में पूरनपुर सहकारी संघ/बीज गोदाम है। एक दिन पहले समिति के प्रभारी सचिव संजय सिंह और सभापति सुभाष मिश्रा ने गोदाम की जमीन पर कब्जा कर निर्माण करने की शिकायत संपूर्ण समाधान दिवस में की थी। इस पर एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर कब्जा रुकवा दिया था। दूसरे पक्ष के सुभाष चंद्र पांडेय ने बताया जिस जमीन पर वह निर्माण कार्य करा रहे हैं। उसका उनके पास रजिस्टर्ड बैनामा है। मामला न्यायालय में भी विचाराधीन...