लखीमपुरखीरी, अप्रैल 27 -- संपूर्णानगर। संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर में सरकारी जमीन पर धार्मिक स्थल के निर्माण को प्रशासन ने रुकवा दिया है। रविवार को प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मौके पर जो निर्माण हुआ था, उसको जेसीबी से गिरावा दिया गया। साथ ही सरकारी जमीन पर पड़े छप्पर को भी हटाया गया है। मामला संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के कृष्णानगर गांव का है। 2023 में सरकारी भूमि पर धर्मस्थल बनाने का काम कमेटी ने शुरू किया था। किसी ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों को की। तहसील प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर धर्मस्थल के कार्य को रुकवा दिया था और सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बन रहे धर्म स्थल की दीवार को भी हटवा दिया गया था। लेकिन उस दौरान एक दीवार को छोड़ दिया था कि कमेटी खुद उसे हटवा देगी। लेकिन उसके बाद से फिर कुछ लोगों ने जगह को ईंट से ...