चम्पावत, फरवरी 3 -- बनबसा। बनबसा के व्यापारी शीघ्र ही यूपी सिंचाई विभाग की सरकारी जमीन पर दुकान चलाने वालों पर कार्रवाई की मांग करेंगे। इस संबंध में बनबसा व्यापार मंडल ने आपसी चर्चा कर रणनीति तैयार की। यूपी सिंचाई विभाग की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर कच्ची दुकानें लगाकर व्यापार करने वालों के खिलाफ व्यापारियों में आक्रोश व्यक्त हो गया है। व्यापारियों ने सिंचाई विभाग व प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि बाहरी लोगों का सत्यापन होना चाहिए। बताया कि इन बाहरी लोगों के व्यापार करने से स्थानीय लोगों का व्यापार प्रभावित हो रहा है। व्यापार मंडल अध्यक्ष भरत भंडारी ने बताया कि यूपी सिंचाई विभाग की भूमि पर बाहर से आए लोगों के द्वारा फड़ लगाने और अतिक्रमण कर कच्ची दुकान चलाने से स्थानीय व्यापारियों का कारोबार प्रभावित हो रहा है। महामंत्री अभिषेक गोयल ने बत...