गुड़गांव, सितम्बर 16 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सेक्टर-56 थाना पुलिस ने एक दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसने करोड़ों रुपये की सरकारी जमीन पर कब्जा करके 22 झुग्गियां बना रखी थीं और उन्हें किराए पर देकर लाखों की अवैध कमाई कर रहा था। यह मामला तब उजागर हुआ जब सेक्टर-56 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने स्वयं इसका संज्ञान लिया। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि घाटा गांव, सेक्टर-56 का रहने वाला एक युवक सेक्टर-57 में पावर हाउस के पीछे की सरकारी जमीन पर अवैध रूप से काबिज था। उसने इस जमीन पर करीब 22 झुग्गियां बना रखी थीं, जिनमें से प्रत्येक को वह तीन हजार रुपये प्रति माह के किराए पर दे रहा था। इस तरह वह हर महीने 66 हजार रुपये की अवैध उगाही कर रहा था। आरोपी अर्जुन ...