महाराजगंज, मई 18 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कोल्हुई क्षेत्र में इस समय सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर चल रहे अभियान का असर देखने के मिला रहा है। बहदुरी बाजार के टोला भौराजोत में प्राथमिक विद्यालय के नाम से दर्ज सरकारी जमीन को बाउंड्री करा के फील्ड बना लिया गया था। लेखपाल ने मामले का संज्ञान लेकर पैमाइस की तो पता चला विद्यालय के नाम पर प्रस्तावित 40 एयर जमीन मदरसा संचालक बाउंड्री बनालगा कर फील्ड के उपयोग में ले रहा है। इसके बाद मदरसा संचालक ने खुद बाउंड्री गिरवा दी। इस मामले में जांच-पड़ताल के बाद मदरसा संचालक से तहसील प्रशासन ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा। नोटित तामील होने के बाद संचालक ने स्वतः बाउंड्री वाल को ध्वस्त करा दिया। अब तक क्षेत्र दो मदरसे पूर्ण रूप से ध्वस्त किये जा चुके हैं और एक मस्जिद आंशिक और एक मदरसे का बाउंड्री वाल गि...