गाज़ियाबाद, फरवरी 18 -- ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। ब्रिज विहार में सरकारी जमीन पर चल रही डेयरी पर नगर निगम की टीम ने मंगलवार को छापा मारा। मौके से 10 मवेशी टीम ने कब्जे में ले लिए और 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। ब्रिज विहार में नगर निगम की खाली जमीन पर लंबे समय से अवैध डेयरी चल रही थी। सतपाल नाम के व्यक्ति ने यहां दर्जनभर मवेशी पाल रखे थे। खुले में गोबर सड़ता रहता था, जिस कारण इलाके में गंदगी बढ़ रही थी। लोगों की शिकायत पर मंगलवार दोपहर नगर निगम के पशु चिकित्सा एवं कल्याण विभाग की टीम पहुंची और डेयरी से 10 पशु जब्त कर लिए। अवैध डेयरी संचालन करने पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. अनुज कुमार सिंह ने बताया कि डेयरी संचालक सतपाल ने मौके पर ही जुर्माने का भुगतान किया। साथ ही एफिडेविट द...