सुपौल, जून 7 -- साल 2010, 2013 और 2018 में प्रशासन ने जेसीबी चला हटवाया था अतक्रिमण हर बार महज तीन से पांच महीने के भीतर फिर हो गया अतक्रिमण, अब दिया नोटिस सरायगढ़, निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र का भपटियाही बाजार अतक्रिमण की चपेट में है। एनएच 327 ए और एनएच 57 के दोनों तरफ हॉस्पिटल रोड, थाना रोड व बीएन कॉलेज रोड सहित अन्य सड़कों में अतक्रिमणकारियों ने अतक्रिमण कर झोपड़ीनुमा होटल बना लिया है। इतना ही नहीं उन होटलों को दूसरों को किराए पर देकर उनसे हर माह पांच से छह रुपए तक की वसूली भी कर रहे हैं। सड़क से सटे इन झोपड़ीनुमा होटल के कारण लगातार सड़क सिकुड़ती जा रही है। आलम यह है कि यहां सड़क हादसों की लगातार आशंका बनी रहती है। बताया जाता है कि थाना रोड में पूर्वी कोसी तटबंध की जमीन पर अतक्रिमणकारियों ने एनएच 27 के दोनों किनारे छोटी-छोटी फूस की झो...