लखीमपुरखीरी, मई 5 -- निघासन। बिना मान्यता के और सरकारी जमीन पर अवैध रूप से चल रहे कोतवाली क्षेत्र के दो मदरसों को रविवार को सील कर दिया गया। इसकी सूचना अफसरों को दी गई है। इसी क्रम में सोमवार को एसडीएम राजीव निगम ने सीओ महक शर्मा, बीईओ फूलचंद, कोतवाल महेश चंद्र, एसआई दुर्गेश शर्मा और सिपाहियों तथा लेखपाल सलिल शर्मा व मो. रईस खां के साथ मिर्जागंज गांव के मदरसा गौसिया अहमदुल उलूम को देखा। बिना मान्यता प्राप्त यह मदरसा सरकारी जमीन पर चल रहा बताया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दरवेश यादव और हकीउल्ला खां व आरिफ खां आदि की मौजूदगी में इसे कीलों से टिन शेड जड़कर सीज कर दिया गया। इसी तरह लालपुर में चल रहे मदरसा अरबिया काजिमुल उलूम को भी बिना मान्यता सरकारी जमीन पर होने के आधार पर सील कर दिया गया। इसमें मिले टिन के तीन खाली ड्रम मदरसा चलाने वाले मौला...