छपरा, मार्च 17 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। सारण जिले में चल रही विकास योजनाओं को तेज गति देने के उद्देश्य से सोमवार को जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गई। इसमें मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रत्येक मंगलवार को होने वाली बैठक में दिये गए निर्देशों के अनुपालन को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक गाइडलाइंस दिया गया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि किसी भी सरकारी जमीन पर अगर कहीं भी अवैध जमाबंदी चल रही है तो इसके रद्दीकरण के लिये प्रस्ताव सभी अंचलाधिकारी तुरंत भेजें।साथ ही जिला परिषद की जमीन पर कायम अवैध जमाबंदी को भी रद्द करने के लिये प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया।पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिये उपलब्ध कराई गई सभी भूमि पर कार्य प्रारंभ करने की जिम्मेदारी कार्यकारी वि...