बिजनौर, अक्टूबर 13 -- भाजपा नेता रोबिन चौधरी और तालिब बन्धुओं के बीच हुए विवाद प्रकरण में कार्रवाई थमने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक कार्रवाई हो रही है। डीएम जसजीत कौर ने बताया कि शिकायत पर एसडीएम सदर रितु रानी की अध्यक्षता में गठित राजस्व टीम का गठन किया। नायब तहसीलदार सदर सार्थक चावला की अध्यक्षता में राजस्व टीम द्वारा मौके पर उपस्थित होकर तालिब-खालिद आदि द्वारा दीवार बनाकर सरकारी भूमि नाली पर हो रहे अवैध कब्जे, जिसका चौड़ाई लगभग 01 मीटर एवं कुल रकबा 0.014 हेक्टेयर को खाली कराया गया। डीएम जसजीत कौर ने बताया कि इसके अलावा राजस्व विभाग की जांच में तालिब बंधुओं के तीन क्रेशर सरकारी जमीन में संचालित मिले थे। इस मामले में नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्होंने बताया कि उक्त के्रशर के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लाई ...