बिहारशरीफ, सितम्बर 30 -- सरकारी जमीन पर के दर्जनों पेड़ काटे, की शिकायत फोटो : नूरसराय ट्री : नूरसराय प्रखंड के दरुआरा गांव में कटी हुई लकड़ी। नूरसराय, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के दरुआरा गांव में सरकारी भूमि पर लगे दर्जनों पेड़ों की अवैध रूप से कटाई की जा रही है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत डीएफओ राजकुमार मनमोहन व डीएम कुंदन कुमार से की। स्थानीय लोगों ने बताया किपानी टंकी व पंचायत भवन के पास की तीन-चार बीघा जमीन में करीब पांच हजार पौधे 10-12 साल पहले लगाये गये थे। लेकिन, कुछ शरारती तत्वों द्वारा पेड़ों की कटाई की जा रही है। वहीं डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि मामले की जांच का आदेश डीएम राजकुमार मनमोहन को दिया गया है। हालांकि, ग्रामीणों ने यह भी बताया कि सूचना के बाद वन विभाग के कर्मी आये थे। लेकिन, बिना कोई कार्रवाई लौट गये।

हिंदी हिन्दुस्...