बाराबंकी, अगस्त 1 -- दरियाबाद। सरकारी जमीन पर कब्जा करने के आरोपी भाइयों के खिलाफ लेखपाल कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। दरियाबाद क्षेत्र के ग्राम मियागंज मे मुख्य मार्ग से लगी बंजर ल्जमीन पड़ी हुई है। इस जमीन पर गांव के ही देवीदयाल व ओमकार पुत्र बंशीलाल ने कब्जा कर लिया। जिसको हटवाने के लिए हलका लेखपाल पूजा सिंह ने कई बार प्रयास किया लेकिन कई बार प्रयास करने के बावजूद उक्त लोगों द्वारा बंजर जमीन पर कब्जा बनाये रखा गया। जिसके बाद लेखपाल पूजा सिंह द्वारा दोनों भाइयों के खिलाफ कोतवाली दरियाबाद मे तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...