गंगापार, जून 30 -- इलाके के बांका जलालपुर में ऊसर की जमीन पर निर्माण कार्य को लेकर लेखपाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के बांका जलालपुर में ऊसर की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा निर्माण किया जा रहा था। लेखपाल के मना करने के बावजूद निर्माण कार्य कर रहे थे। सरकारी अभिलेखों में दर्ज है। लेखपाल राम कुमार की तहरीर पर वीरेंद्र कुमार, शमशेर, राम बहादुर, सूरज कुमार तथा पिन्टू के खिलाफ लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...