सिद्धार्थ, अक्टूबर 27 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। डुमरियागंज थानाक्षेत्र के सेखुई गोवर्धन गांव में रविवार को दो पक्षों में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना पर पहुंची 112 पीआरबी की टीम ने लोगों को समझा बुझाकर कर मामले को शांत कराया। यह विवाद सरकारी जमीन पर कब्जा करने को लेकर हुआ। सेखुईगोवर्धन गांव के एक दलित परिवार ने अपने घर के सामने सरकारी जमीन पर आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित किया है। इसके आसपास सरकारी जमीन हैं। दूसरे पक्ष के दलित परिवार के लोग सरकारी जमीन पर बने आंबेडकर प्रतिमा के आसपास की खाली जमीन पर रविवार को निर्माण कार्य शुरू कर दिया। दूसरे पक्ष के लोगों को निर्माण कार्य रोकने को कहा जिस पर वह उग्र हो गया। जिसकी सूचना तत्काल 112 पीआरबी टीम को दी गई। मौके पर पहुंची पीआरबी टीम के लोगों ने मामले को शांत कराते हुए दोनों पक्षों ...