काशीपुर, मई 28 -- जसपुर, संवाददाता। सरकारी तालाब एवं रास्ते की भूमि पर कब्जे की शिकायत के बाद मिले नोटिस से डरे ग्रामीणों ने एसडीएम से मिलकर अपना पक्ष रखा। साथ ही शिकायत को झूठा बताया। एसडीएम ने दोबारा जांच कराने की बात कही है। बता दें कि बीती 21 मई को ग्राम रायपुर पट्टी हरजी के देशराज सिंह पुत्र रामपाल सिंह, भूरे सिंह पुत्र हरदेव सिंह, छोटे सिंह पुत्र नत्थू सिंह, हेमराज, हरिराज, अरविंद पुत्र चंद्रपाल, पूरन सिंह पुत्र खमानी सिंह, उदल सिंह पुत्र बलबीर सिंह, सुयश, सर्वजीत पुत्र रामपाल सिंह को एसडीएम चतर सिंह चौहान ने सीएम पोर्टल पर हुई शिकायत के बाद सरकारी तालाब एवं रास्ते की भूमि कब्जाने का आरोप लगाते हुए नोटिस भेजा था। एक सप्ताह में भूमि खाली कराने के आदेश दिए थे। नोटिस मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। बुधवार को ग्रामीण भाजपा युवा ने...