लखनऊ, दिसम्बर 4 -- कृष्णानगर में सरकारी जमीन पर कब्जा करने के दो भाईयों समेत तीन और आरोपियों को ईओडब्ल्यू ने हरदोई में गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी 19 साल से फरार चल रहे थे। इनके खिलाफ वर्ष 2006 में कृष्णानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसकी जांच ईओडब्ल्यू को दी गई थी। ईओडब्ल्यू के मुताबिक इस मामले में आठ आरोपियों को दोषी पाया गया था। इनमें तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। पकड़े गए आरोपियों में गांधीनगर निवासी रज्जन यादव और माडल हाउस निवासी अजय कुमार तलवार व इसके भाई विजय कुमार तलवार हैं। इनकी तलाश में ईओडब्ल्यू की दो टीमें लगाई गई थी। दो दिन पहले इनके हरदोई में छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद ही इन्हें पकड़ लिया गया। इनकी गिरफ्तारी के बारे में कृष्णानगर पुलिस को सूचना दे दी गई है। इस मामले में दो और आरोपी अभी फरार चल रहे...