रामगढ़, जून 4 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। शहर के दामोदर नदी तट पर रामेश्वर धाम मंदिर के समीप भूमि माफियाओं ने सरकारी गैर मजूरूआ जमीन पर मंगलवार को अवैध कब्जा करने की कोशिश शुरू की। स्थानीय लोगों की सूचना पर सोशल मीडिया में सरकारी जमीन पर कार्य करते हुए मजदूर का फोटो वायरल हो गया। सूचना और फोटो वायरल होने की जानकारी जमीन माफियाओं को लगते ही मजदूर को काम पर लगाकर सभी वहां से हट गए। सूचना मिलने पर रामगढ़ अंचल कार्यालय से कर्मचारी सह सीआई शुभम कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और गेट को गाड़ने के लिए किए गए गड्ढे को काम कर रहे मजदूर से बंद कराया गया। स्थानीय लोगों ने बताया निवर्तमान उपायुक्त चंदन कुमार ने लगभग 1 वर्ष पहले भूमि माफियाओं के सरकारी जमीन पर कब्जे की कोशिश की सूचना मिलने पर तात्कालिक अंचल अधिकारी को मामले की जांच का निर्देश दिया था। तात्कालिक...