रांची, जून 12 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची जिले की सरकारी जमीन पर कब्जा होने पर संबंधित अंचलाधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। सरकारी जमीन पर अंचलाधिकारियों को बोर्ड लगाना होगा और इसकी साप्ताहिक रिपोर्ट उपायुक्त को भेजनी होगी। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने गुरुवार को समाहरणालाय में राजस्व से संबंधित समीक्षात्मक बैठक एवं अंचल निरीक्षक एवं राजस्व उपनिरीक्षक के कार्यशैली उन्नयन के लिए आयोजित कार्यशाला में यह निर्देश दिया। उपायुक्त ने कांके अंचल के नगड़ी, चामा और बुकरु में भूमि की प्रकृति से छेड-छाड़कर खरीद-बिक्री के मामले में अंचल के सीआई एवं कर्मचारी को उक्त भूमि का म्यूटेशन न हो इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। नगड़ी अंचल के सेंबो में एनएचएआई प्रोजेक्ट के भू-अर्जन से संबंधित मामले को लंबित रखने पर उपायुक्त ने कर्मचारी को फटकार लगायी गयी और...