गया, सितम्बर 1 -- नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 4 अमवां के दर्जनों ग्रामीण सोमवार को बोधगया अंचल कार्यालय पहुंचे और सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग की। महिलाओं की भी बड़ी संख्या इस विरोध प्रदर्शन में शामिल रही। ग्रामीणों ने बताया कि महादलित टोला में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए सरकारी राशि आवंटित हो चुकी है, लेकिन गांव के ही चंदन कुमार उर्फ बबलू कुमार ने जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है। उसके पास मालिकाना हक का कोई प्रमाणपत्र भी नहीं है, फिर भी वह निर्माण कार्य में अड़ंगा डाल रहा है। ग्रामीण सुरेंद्र रविदास, राजेश कुमार सिंह, रेशमी देवी, शारदा कुमारी, सुनैना देवी, उषा देवी, दामोदर सिंह और लालजी सिंह सहित अन्य लोगों ने कहा कि सामुदायिक भवन बनने से गांव में शादी-विवाह, बैठक और अन्य सामाजिक कार्यों के लिए जगह उपलब्ध हो जाएगी। ...