प्रयागराज, जुलाई 1 -- जिले में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे को हटाने के लिए एसडीएम और पीडीए के जोनल अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित कर दी गई है। टीम अपने क्षेत्र में सरकारी जमीन के कब्जे की जांच करेगी और जमीन चिह्नित कर कब्जा हटाएगी। इसकी रिपोर्ट प्रत्येक सप्ताह जिलाधिकारी को दी जाएगी। पिछले दिनों सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर पीडीए सचिव अजीत सिंह ने डीएम को पत्र भेजा था। जिसमें कहा था कि एसडीएम जमीन खाली कराने के बजाए हर बार उनके ऊपर जिम्मा डाल देते हैं। जबकि राजकीय आस्थान की जमीन खाली कराने की जिम्मेदारी एसडीएम की होती है। इसके बाद डीएम ने मंगलवार को एक कमेटी गठित कर दी है। जिसमें जमीन खाली कराने के लिए पीडीए के जोनल अफसर व एसडीएम की संयुक्त जिम्मेदारी होगी। जिसकी साप्ताहिक रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...