रायबरेली, जुलाई 31 -- रायबरेली। सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। सदर तहसील के अहमदपुर नजूल गांव में प्रशासन ने सरकारी जमीन पर कब्जा करके बनाए गए दो भूखंडों को कब्जे में लिया। बुल्डोजर चलाकर निर्माण को गिरा दिया गया। साथ ही दोनों पर साढ़े तेरह लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। तमाम सरकारी जमीन पर कब्जा हो गया है। इस जमीन को खाली कराया जा रहा है। रायबरेली सदर तहसील के अहमदपुर नजूल राजस्व ग्राम में दो लोगों ने एक-एक बिस्वा से अधिक भूमि पर कब्जा कर लिया था। उसमें चारदीवारी बनवाकर गेट लगवा लिया। यह मामला अदालत में पहुंच गया। अदालत से भी कोई राहत नहीं मिली। इसके बाद प्रशासन ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। सिटी मजिस्ट्रेट राम अवतार की अगुवाई में बुल्डोजर चलवा दिया गया। वहां किए गए निर्माण को ढहा दिया। ...