बरेली, जुलाई 5 -- फतेहगंज पूर्वी। गंगेपुरा की ग्राम प्रधान राजकुमारी ने घुलूपुरा निवासी वीरपाल के खिलाफ जमीन पर कब्जा करने के आरोप का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि घुलूपुरा गांव में सरकारी जमीन खाद के गड्ढों के लिए खाली पड़ी थी। वीरपाल निवासी घुलूपुरा ने सरकारी जमीन के भूभाग में से 150 वर्ग गज की जमीन पर जबरन अवैध रूप से कब्जा करके अपना पक्का मकान बना लिया है। ग्राम प्रधान राजकुमारी ने थाने में तहरीर देकर वीरपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...