रामपुर, नवम्बर 3 -- स्वार रोड समोदिया पेट्रोल पंप के पास सरकारी भूमि पर अवैध रूप से मिट्टी का पटान किए जाने का मामला सामने आया है। प्लॉटिंग के उद्देश्य से कुछ लोगों द्वारा बिना किसी अनुमति के रोड किनारे बंबे डालकर मिट्टी भराई का कार्य किया जा रहा था।सोमवार को सूचना मिलते ही वन विभाग हरकत में आया और तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी। वन विभाग के दरोगा कुलवीर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो पाया कि जेसीबी मशीन की मदद से सड़क किनारे मिट्टी डालकर सरकारी भूमि पर अवैध पटान किया जा रहा था। वन दरोगा ने जेसीबी मशीन को तत्काल कब्जे में लेकर अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए सलारपुर वन चौकी भेज दिया। वन विभाग द्वारा संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में लगातार भूमि सम...