अंबेडकर नगर, दिसम्बर 4 -- इंदईपुर, संवाददाता। बसखारी थाना क्षेत्र के हरैया गांव में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रिहायसी मकान बनाने वाले के खिलाफ मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद हल्का लेखपाल ने उसके घर पर अतिक्रमण मुक्त करने की नोटिस चस्पा की है। जमीन खाली न करने पर रिहायशी मकान को जमींदोज करने की हिदायत दी है। बसखारी थाना क्षेत्र के हरैया निवासी त्रिलोकी नाथ ने गांव के ही एक खलिहान की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर रिहायशी मकान बनाने वाले राम आशीष पुत्र बंशराज के खिलाफ मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी। हल्का लेखपाल अभिषेक यादव ने मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण कर जांच पड़ताल की तो खलिहान की जमीन पर राम आशीष का रिहायशी मकान बना हुआ पाया गया। लेखपाल ने मौके पर अवैध रूप बने रिहायशी मकान पर नोटिस चस्पा कर दी। लेखपाल ने राम आशीष को...