जमुई, जनवरी 19 -- जमुई । नगर संवाददाता लक्ष्मीपुर अंचल क्षेत्र में सरकारी जमीन पर कथित अवैध निर्माण का मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है। एक ओर राज्य सरकार और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा लगातार जमीन विवाद और अतिक्त्रमण पर सख्ती के दावे कर रहे हैं, वहीं लक्ष्मीपुर अंचल की जमीनी हकीकत इन दावों की पोल खोलती नजर आ रही है। यहां गैरमजरुआ सरकारी जमीन पर खुलेआम निर्माण और अंचल कार्यालय की कथित मिलीभगत ने प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लक्ष्मीपुर टेंगहरा निवासी वरुण कुमार साह, पिता स्वर्गीय अवधेश साह ने इस मामले को लेकर सांसद अरुण भारती को लिखित शिकायत दी है। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि अंचल अधिकारी की शह पर गैरमजरुआ सरकारी जमीन पर अवैध भवन निर्माण कराया जा रहा है। पीडि़त के अनुसार खाता संख...