गुड़गांव, सितम्बर 16 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। सेक्टर-57 में पड़ी खाली जमीन पर 122 अवैध झुग्गी बसा कर लाखों रुपये का उनसे किराया वसूल कर रहा था। आरोपी अपनी निजी लालच और फायदे के लिए झुग्गियों में रहने वाली महिलाओं, बच्चों और अन्य गरीब लोगों की जान को खतरे में डाल रहा था। जांच के दौरान खुलासा होने पर सेक्टर-56 थाने में सोमवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-56 थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि सोमवार को सेक्टर-57 में एक युवक 122 झुग्गियां बसा कर प्रत्येक से तीन हजार रुपये प्रतिमाह किराया वसूल रहा था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार को सोहन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 125(बी), 223(बी) और 329(3) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह एक गंभीर अपराध है, जिसमें ...