हापुड़, जून 12 -- हापुड़। कोतवाली क्षेत्र में चितौली रोड पर स्थित एक कालेज के पास नगर पालिका परिषद की सिविल पाइप लाइन की सरकारी जमीन पर कुछ आरोपियों ने अवैध कब्जा कर लिया। मामले में जमीन को कब्जा मुक्त कराने के बाद संपत्ति लिपिक ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली में दर्ज मुकदमें में नगर पालिका में तैनात संपत्ति लिपिक संजीव कुमार ने बताया कि हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के चितौली मार्ग स्थित एक कालेज के पास खसरा संख्या 1065 में रकबा 0.2310 हेक्टयर भूमि है। भूमि काक्षाकार (काश्तकार) में मोहल्ला कोटला मेवातियान के असमत, अभीर आलम, अखलाक अली, आलिम कुरैशी व आलम का नाम दर्ज है। वहीं, खसरा संख्या 1065 में रकबा 00220 हेक्टयर भूमि राजस्व अभिलेखों में सिविल पाइप लाइन दर्ज है। ...