लातेहार, फरवरी 13 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड एवं आसपास की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले 19 लोगों को चिन्हित करते हुए नोटिस जारी कर अनुमंडल कार्यालय तलब किया गया है। नोटिस में चिन्हित कुल 19 लोगों को दिनांक 25 फरवरी को अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का आदेश दिया गया है। नोटिस के अनुसार अतिक्रमणकारियों में कैलाश प्रसाद, शिवप्रसाद सोनी, दीपक प्रसाद, नौशाद आलम, मोहम्मद सादीक, रेहान राजा, रामप्रवेश गुप्ता, शुभ्म गुप्ता, आलमगीर खान, सद्दाम अंसारी, इश्तियाक खान, श्रवन कुमार, अजमत अंसारी, मुनिता देवी, अरशद अली, अशोक सोनी, मजहर खान एवं रफिक हवारी का नाम शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...