शामली, दिसम्बर 2 -- छोटी नहर के किनारे सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण का एक नया मामला सामने आया है। यहां जूस कार्नर' नाम की दुकान बनाकर सरकारी भूमि पर कब्जा कर लिया गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि दुकान मालिक ने कम जगह का बैनामा दिखाकर बाकी सरकारी जमीन हड़प ली, जिससे सड़क बेहद संकरी हो गई है और आए दिन जाम लग रहा है। पड़ोस में दुकान चलाने वाले एक व्यापारी ने इस अतिक्रमण की शिकायत नगर पालिका अधिकारियों के साथ-साथ मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी दर्ज कराई थी, लेकिन महीनों बीत जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि सड़क के दोनों तरफ अवैध दुकानें, ठेले और वाहनों की पार्किंग के कारण राहगीरों व वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है। नगर के लोगों का कहना है कि नगर पालिका प्रशासन के मौन समर्थन के चलते जूस बेचने वाले दुकानदार...