बस्ती, अगस्त 11 -- बस्ती, निज संवाददाता। उच्च न्यायालय के आदेश पर राजस्व की टीम ने नायब तहसीलदार नगर क्षेत्र के तिघरा सर्किल स्थित देवडांड के गड़ही की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को हटाया गया। यहां पर टीम ने छप्पर, टिनशेड व एक पक्के भवन को जेसीबी से ढहा कर खाली कराया। हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर किया गया। हरिनरायन की ओर से दाखिल याचिका में हाईकोर्ट ने 30 जुलाई को देवडांड की गाटा संख्या 119स गड़ही पर बने अवैध भवन और अतिक्रमण को हटाने का आदेश दिया। हाईकोर्ट ने कहा कि 30 जुलाई को दिए गए आदेश का पालन करते हुए 10 अगस्त तक मौके पर पहुंच कर अवैध कब्जे को हटाया जाए और हाईकोर्ट में फोटो के साथ न्यायालय में तहसीलदार शपथ पत्र प्रस्तुत करें। कोर्ट के आदेश पर तहसीलदार ने टीम का गठन किया। टीम में राजस्व निरीक्षक सुरेश कुमार, सत्तार अली, शिवनरायन, ल...