कोडरमा, अगस्त 4 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। नईटांड पंचायत के ग्रामीणों ने रविवार को उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि सरकारी जमीन पर अबुआ आवास योजना के तहत अवैध निर्माण कार्य कराया जा रहा है। ज्ञापन में कहा गया है कि पंचायत के दो लाभुक-उषा देवी (पति महेन्द्र साव) और सोनिया देवी (पति संजय साव) को योजना का लाभ गलत तरीके से दिया गया है, जबकि वे आर्थिक रूप से सक्षम हैं। ग्रामीणों के अनुसार, उषा देवी के कोलकाता में फ्लैट के साथ होटल भी है, वहीं सोनिया देवी के पास गांव में ही चार कमरों का पक्का मकान है। बावजूद इसके, तत्कालीन पंचायत सचिव की मिलीभगत से इन्हें आवास योजना का लाभ दिलाया गया है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि दोनों लाभुक सरकारी भूमि (खाता संख्या 1, प्लॉट संख्या 1341) पर अवैध रूप से मकान निर्माण कर रहे हैं। ग्रामीणों ने इस भूमि ...