गोपालगंज, जुलाई 17 -- पंचदेवरी, एक संवाददाता। पंचदेवरी प्रखंड के पंचायत सरकार भवन मगहिया के आगे खाली सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ आसपास के गांव के सैकड़ों लोग इकट्ठा होकर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप था कि सरकारी जमीन पर ईदगाह बनाने के लिए चापाकल लगाया गया है और घेराबंदी के लिए ईंट गिराया गया है। घटना की सूचना के बाद पंचदेवरी अंचल पदाधिकारी तरुण कुमार रंजन भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे । उन्होंने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की हिदायत दी। उन्होंने वहां से ईंट हटवाया और चापाकल हटाने का निर्देश भी दिया। सीओ ने कहा कि यह सरकारी जमीन है। अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...