भभुआ, अक्टूबर 6 -- पटेल चौक, जेपी चौक, एकता चौक, कचहरी पथ, कलेक्ट्रेट पथ के अलावा शहर के नाले तक पर दिखता है अवैध कब्जा नासूर बनती अतिक्रमण की समस्या का नहीं किया जा रहा है स्थाई समाधान अतिक्रमण से छात्रों, मरीजों, राहगीरों, ग्राहकों को आने-जाने में हो रही परेशानी (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर में अतिक्रमण का दायरा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है और नगर परिषद प्रशासन मौन है। जबकि नासूर बनती जा रही अतिक्रमण की समस्या से शहरवासी परेशान हैं। अतिक्रमण के कारण शहर में यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। इससे राहगीरों, मरीजों, छात्रों, वाहनों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। शहर में सड़क से लेकर फुटपाथ और नाले तक चप्पे-चप्पे पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है। ऐसा कोई चौक-चौराहा व प्रमुख पथ नहीं है, जहां अतिक्रमण की समस्या न हो। शहर के बिज...