गंगापार, जुलाई 2 -- तहसील से कुछ दूर मेजा पहाड़ी पर अवैध रूप से बनाए गए सैकड़ों मकान आज तक ढहाए नहीं जा सके। जिससे सरकारी जमीन हड़पने की होड़ सी लग गई। लोगों की शिकायत पर निर्वतमान एसडीएम विनोद कुमार पांडेय के निर्देश पर हल्का लेखपाल विजय कुमार ने मेजा पहाड़ी की सरकारी जमीन पर निर्मित अवैध मकानों का सर्वेक्षण किया तो इनकी संख्या चार दर्जन से ऊपर थी। लेखपाल ने 51 लोगों की सूची एसडीएम व तहसीलदार मेजा को जांच के बाद सौंपी थी। एसडीएम के आदेश पर सभी अवैध रूप से बसे लोगों के खिलाफ मेजा थाने में दो वर्ष पहले धारा 3/5 के तहत लिखापढ़ी दर्ज की गई थी इसके बाद सब कुछ ठंडे बस्ते में चला गया, बेदखली की कार्रवाई नहीं हो सकी। मेजा पहाड़ी की सैकड़ों एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा की होड़ सी लग गई। यहां तक कि मेजा कताई मिल के नाम पर रही सैकड़ों एकड़ भूमि के आसपास लोग...