हल्द्वानी, जुलाई 8 -- हल्द्वानी। मुख्य संवाददाता दमुवाढूंगा स्थित चौफुला चौराहा निवासी मुन्नी देवी ने मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में स्टांप पर सरकारी जमीन बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि विधवा बहू के लिए बनाए गए मकान को प्रशासन ने जेसीबी से ध्वस्त कर दिया है। लेकिन सरकारी जमीन को अपना बताकर स्टांप पर बेचने वाले के खिलाफ प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है। पीड़ित महिला मुन्नी देवी ने सिटी मजिस्ट्रेट गौपाल चौहान को सौंपे ज्ञापन में बताया कि 100 रुपये के स्टाम्प में सरकारी कमेटिया बरसाती नाले की जमीन को अपनी जमीन बताकर दीपक कुमार नामक व्यक्ति ने उन्हें 46000 रुपये बेचा। इस जमीन पर उन्होंने 3 लाख रुपये कर्ज लेकर विधवा बहू के लिए तीन कमरों का टीनशे़ड बनाया। जिसे प्रशासन ने जेसीबी चलाकर...