सासाराम, मई 25 -- अकोढ़ीगोला, एक संवाददाता। चंदा बिगहा दो गांव में सरकारी जमीन को लेकर हुई मारपीट के चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दी। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि चंदा बिगहा दो गांव में सरकारी जमीन को लेकर आपस में दो पक्ष पक्ष भिड़ गए थे। जिसमें दोनों पक्ष से एक दर्जन लोग जख्मी हुए थे। बताया कि दोनों पक्षों के जख्मियों के आवेदन पर एक पक्ष से सात व दूसरे पक्ष से 11 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। बताया कि एक पक्ष से संजय सिंह, राकेश कुमार व दूसरे पक्ष से सुरेन्द्र सिंह व जयशंकर कुमार को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि बाजार में ठेला लगाने को लेकर दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प मामले के आरोपित बाजार निवासी मिलेश गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...