गिरडीह, अगस्त 1 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गांडेय अंचल के पंडरी पंचायत के पंडरी गांव में गिरिडीह -धनबाद मुख्य सड़क के किनारे गरीबों के नाम बंदोबस्त/भूदान की सरकारी जमीन को कुछ लोगों द्वारा घेर कर बाउंड्री किए जाने के खिलाफ फारवर्ड ब्लाक ने गुरुवार को गांडेय सीओ को एक आवेदन देकर तत्काल इसका संज्ञान लेने और जमीन मुक्त कराने सहित उसमें सरकारी लोक भूमि का बोर्ड लगाने की मांग की है। इस मामले को लेकर पूर्व जिप सदस्य सह फॉरवर्ड ब्लॉक के जिला संयोजक राजेश यादव ने बताया कि उन्हें यह जानकारी मिली है कि गांडेय अंचल के पंडरी पंचायत अंतर्गत मौजा- पंडरी, थाना नंबर- 568, खाता नंबर- 84, प्लॉट नंबर- 562, 563 एवं अन्य, रकवा- 2 एकड़, सरकारी जमीन तथा पूर्व में सरकार द्वारा स्थानीय गरीब भूमिहीन परिवारों के नाम से बंदोबस्त बताई जा रही है। इस जमीन में कुछ महीनो से ...