जहानाबाद, दिसम्बर 9 -- कलेर, निज संवाददाता। सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अंचल के द्वारा तैयारी की जा रही है। अंचल क्षेत्र में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए चिन्हित करने का काम शुरू किया गया है। सरकारी जमीनों पर किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को शीघ्र हटाने का निर्देश पूरे बिहार में जारी किया गया है जिसके मदेनजर कलेर अंचल में भी सरकारी जमीनों का चिन्हित किया जा रहा है। साथ ही अतिक्रमणकारियों की सूची भी तैयार की जा रही है। सूची तैयार होने के बाद सभी को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नोटिस दिया जाएगा। उसके बाद प्रशासन द्वारा बुलडोजर से अतिक्रमण को हटाया जाएगा। इस संबंध में कलेर के अंचल अधिकारी सर्वेश कुमार सिन्हा ने बताया गया कि सभी सरकारी विभागों के जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...