शाहजहांपुर, मार्च 3 -- शाहजहांपुर में बाबूजई के पार्षद विपिन यादव में जिलाधिकारी को अवगत कराया था कि मिशन फील्ड पर बहुत लोग कब्जा कर रहे हैं। बताया कि उसके लिए एक ठोस रणनीति तैयार करके सौंदर्यींकरण कराया जाए। इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल एक्शन लिया और मिशन फील्ड नगर आयुक्त के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने बताया कि बहुत अच्छी जगह है, इसका सदुपयोग जल्द से जल्द कराया जाएगा। कहा कि शहर में इस तरीके की जो भी जमीन पड़ी हैं, उनको कब्जा मुक्त कराकर काम में लाया जाएगा। इस अवसर पर साथ में पार्षद विपिन यादव एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...