हाजीपुर, दिसम्बर 24 -- जंदाहा,संवाद सूत्र। महिसौर थाना क्षेत्र अंतर्गत मरुई गांव स्थित सरकारी भूमि को उच्च न्यायालय पटना के पारित आदेश के आलोक में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के बावजूद पुनःअतिक्रमणकारियों द्वारा सरकारी भूमि का अतिक्रमण कर लिए जाने को लेकर उच्च न्यायालय के आदेश तथा प्रशासनिक दिशा निर्देश के अवहेलना के आरोप में 11 लोगों के विरुद्ध महिसौर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस मामले में पातेपुर के अंचलाधिकारी प्रभात ने मरूई निवासी दिनेश साहनी,विजय साहनी,उपेंद्र सहनी,सुरेश साहनी, देव साहनी, शिव सहनी, उमेश साहनी, धर्मा सहनी, अमन साहनी, राहुल साहनी एवं मुकुल साहनी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया गया है कि हरिनाथ राय बनाम बिहार सरकार में उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के आलोक में बीते 17 नवंबर को अनुमंडल का...