लखनऊ, अक्टूबर 27 -- निजी कंपनी के निदेशक ने सरकारी जमीन को अपनी बता फर्जी दस्तावेजों के सहारे 15 लाख रुपये ऐंठ लिए। फर्जीवाड़े की भनक लगने पर पीड़ित ने रुपए वापस मांगे तो उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। इंदिरानगर के खुर्रमनगर स्थित पंतनगर निवासी आबिद रब्बानी खान की 2022 में जमीन खरीदने के लिए कैसरबाग के ख्यालीगंज स्थित सेहतफिट लाइफ केयर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हरिबाबू चौहान से मुलाकात हुई थी। वार्ता के दौरान आरोपी ने अपनी जमीन बेचने की बात कही थी। बात आगे बढ़ने पर आरोपी ने जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर करीब एक करोड़ रुपये बतायी थी। सौदा तय होने पर दोनों पक्षों ने नवंबर 2022 में सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। पीड़ित ने कई बार में करीब 15 लाख रुपये दिए। इसी बीच पीड़ित को पता चला कि जि...